सुर्ख़ियों में कहानियाँ
अब भी तलाश करता हूँ
अजनबी सी गुफ्तगू
कर बंद आँखे सुनता हूँ
हासिल हुआ है कुछ नहीं
बस पलकें नींद से भारी हैं
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
कहता हूँ जब भी औरों से
मेरी छोड़ो, कुछ अपनी कहो
चाहता हूँ बातों में उनकी
कोई दास्ताँ छुपी तो हो
मैं जीत दूंढ़ता हूँ उनमें
पर हिम्मत सबने हारी हैं
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
ऐसा नहीं कि कहने को
मेरे पास कुछ भी नहीं
पर जो मैं कहना चाहूंगा
सुनना चाहेगा कोई नहीं
कहने को लाख हैं जेबों में
पर चंद सिक्कों की उधारी है
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
अब भी तलाश करता हूँ
अजनबी सी गुफ्तगू
कर बंद आँखे सुनता हूँ
हासिल हुआ है कुछ नहीं
बस पलकें नींद से भारी हैं
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
कहता हूँ जब भी औरों से
मेरी छोड़ो, कुछ अपनी कहो
चाहता हूँ बातों में उनकी
कोई दास्ताँ छुपी तो हो
मैं जीत दूंढ़ता हूँ उनमें
पर हिम्मत सबने हारी हैं
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
मेरे पास कुछ भी नहीं
पर जो मैं कहना चाहूंगा
सुनना चाहेगा कोई नहीं
कहने को लाख हैं जेबों में
पर चंद सिक्कों की उधारी है
माना कि पन्ने कोरे हैं
पर कोशिशें जारी हैं
No comments:
Post a Comment