मत कहो मुझे इस कहानी का अंजाम क्या होगा?
कल सुबह खिलेगी कैसे और कल शाम क्या होगा?
मुझे खरीदने कितने लोग खड़े होंगे मेरे दर पर?
बिकने वाले मेरे ख़्वाबों का दाम क्या होगा?
मेरी नई पहचान मुझसे कितनी अनजानी होगी?
आईने में नज़र आने वाले का नाम क्या होगा?
कलम मेरी मुझसे कितने दिन रूठी और रहेगी?
उसे मनाने के सिवा मेरा और काम क्या होगा?
कल सुबह खिलेगी कैसे और कल शाम क्या होगा?
मुझे खरीदने कितने लोग खड़े होंगे मेरे दर पर?
बिकने वाले मेरे ख़्वाबों का दाम क्या होगा?
मेरी नई पहचान मुझसे कितनी अनजानी होगी?
आईने में नज़र आने वाले का नाम क्या होगा?
कलम मेरी मुझसे कितने दिन रूठी और रहेगी?
उसे मनाने के सिवा मेरा और काम क्या होगा?
No comments:
Post a Comment