भीगा भीगा लम्हा मुझसे इतना कहने आया था,
बूंदों का आँचल यूँ उसके चेहरे से टकराया था.
मदहोशी के आलम में वो होश की बातें करता था
थोडा सोचा समझा सा, वो थोडा सा बौराया था.
कुछ यादें थी जेब में उसके, ठंडी सी, कुछ गुनगुनी
कुछ भूली सी, बिसरी सी, कुछ जैसे हो अनसुनी.
फिर भी साँसों में अनजानी खुशबु जैसे बिखर गयी
जब अपने प्याले से उसने मेरा प्याला टकराया था
भूल के बैठा अपनी सुध वो, कहना था कुछ खास नहीं
ठहरा पल खो जाता है, ये उसको था अहसास नहीं
जाने किस पल खो गया वो पल बड़ा ही प्यारा था.
जिसकी याद में दिल भरा, आँखों से छलक आया था.
बूंदों का आँचल यूँ उसके चेहरे से टकराया था.
मदहोशी के आलम में वो होश की बातें करता था
थोडा सोचा समझा सा, वो थोडा सा बौराया था.
कुछ यादें थी जेब में उसके, ठंडी सी, कुछ गुनगुनी
कुछ भूली सी, बिसरी सी, कुछ जैसे हो अनसुनी.
फिर भी साँसों में अनजानी खुशबु जैसे बिखर गयी
जब अपने प्याले से उसने मेरा प्याला टकराया था
भूल के बैठा अपनी सुध वो, कहना था कुछ खास नहीं
ठहरा पल खो जाता है, ये उसको था अहसास नहीं
जाने किस पल खो गया वो पल बड़ा ही प्यारा था.
जिसकी याद में दिल भरा, आँखों से छलक आया था.
No comments:
Post a Comment