चलो एक वादा कर लें...
मैं जहाँ थक के छाँव ढूँढूंगा
तुम आँचल लहराये मिलोगी
तुम जहाँ तनहा महसूस करोगी
मैं पास तुम्हारे ठहरूंगा
मैं जब जब तुम्हे पुकारूँगा
तुम मेरे करीब कहीं होगी
तुम जब हाथ बढ़ाओगी
मैं बाहें फैलाये मिलूंगा
पर ये भी तो मुमकिन है ना
कि इस वादे की उमर ना हो
जो मैंने तुमने सोचा है
उस सोच का कोई असर ना हो
और यूँ ही बीत जाएँ
ये पल इस इंतज़ार में
कि इक वादा था किसी का
जो पूरा होने की आस में
बस... दफन हो गया।
- 24 December 2015
मैं जहाँ थक के छाँव ढूँढूंगा
तुम आँचल लहराये मिलोगी
तुम जहाँ तनहा महसूस करोगी
मैं पास तुम्हारे ठहरूंगा
मैं जब जब तुम्हे पुकारूँगा
तुम मेरे करीब कहीं होगी
तुम जब हाथ बढ़ाओगी
मैं बाहें फैलाये मिलूंगा
पर ये भी तो मुमकिन है ना
कि इस वादे की उमर ना हो
जो मैंने तुमने सोचा है
उस सोच का कोई असर ना हो
और यूँ ही बीत जाएँ
ये पल इस इंतज़ार में
कि इक वादा था किसी का
जो पूरा होने की आस में
बस... दफन हो गया।
- 24 December 2015
No comments:
Post a Comment