तुम होठों से बिखरा देना
रंग हँसी के, खिले खिले
मैं पलकों से समेट उसे
रंग लूँगा अपने ख्वाब सभी
तुम ऊँगली से लिखते जाना
मेरी पीठ पे नाम मेरा
मुझको मेरे सवालों के
मिल जायेंगे जवाब सभी
तुम थोडा सा देख के फिर
अनदेखा कर देना मुझे
मैं भी हटा के देखूँगा
अपने चेहरे से नकाब सभी
- 15-12-2016
रंग हँसी के, खिले खिले
मैं पलकों से समेट उसे
रंग लूँगा अपने ख्वाब सभी
तुम ऊँगली से लिखते जाना
मेरी पीठ पे नाम मेरा
मुझको मेरे सवालों के
मिल जायेंगे जवाब सभी
तुम थोडा सा देख के फिर
अनदेखा कर देना मुझे
मैं भी हटा के देखूँगा
अपने चेहरे से नकाब सभी
- 15-12-2016
No comments:
Post a Comment