झीनी सी बूंदों में
भीनी सी खुशबू है
खुशियों की बाढ़ है
आया आषाढ़ है
घुंघरू सी छम छम है
तेज़ है, मद्धम है
चढ़ाव है, उतार है
आया आषाढ़ है
गुस्सा है, प्यार है
ढेर ढेर दुलार है
ज़िद है और लाड़ है
आया आषाढ़ है
इसकी मनमानी में
थोड़ी शैतानी है
थोडा जुगाड़ है
आया आषाढ़ है
१५ जून २०१५
भीनी सी खुशबू है
खुशियों की बाढ़ है
आया आषाढ़ है
घुंघरू सी छम छम है
तेज़ है, मद्धम है
चढ़ाव है, उतार है
आया आषाढ़ है
गुस्सा है, प्यार है
ढेर ढेर दुलार है
ज़िद है और लाड़ है
आया आषाढ़ है
इसकी मनमानी में
थोड़ी शैतानी है
थोडा जुगाड़ है
आया आषाढ़ है
१५ जून २०१५
No comments:
Post a Comment