फिर कभी बिखरा दिखूं तो मुझको सहेजना
फिर कभी बहका दिखू तो मुझको सम्हालना
फिर कभी तो धूप कड़ी तो साया कर देना
फिर कभी हो रात घनी तो चाँद टाँकना
फिर कभी चुप सा लगूं, दो बोल बोलना
फिर कभी सहमा दिखूं तो हाथ थामना
बस इतना ही कहना है, ख्वाहिश समझो या इल्तज़ा
अब ये तुम पर है देखो, मानना न मानना
फिर कभी बहका दिखू तो मुझको सम्हालना
फिर कभी तो धूप कड़ी तो साया कर देना
फिर कभी हो रात घनी तो चाँद टाँकना
फिर कभी चुप सा लगूं, दो बोल बोलना
फिर कभी सहमा दिखूं तो हाथ थामना
बस इतना ही कहना है, ख्वाहिश समझो या इल्तज़ा
अब ये तुम पर है देखो, मानना न मानना
No comments:
Post a Comment