कुछ पल यूँ ही बीत जाते हैं,
किसी इन्साफ की दरकार नहीं करते
किसी फैसले पर मजबूर नहीं करते
कुछ पल यूँ ही बीत जाते हैं...
फिर भी वो पल
जिंदगी भर याद आते हैं.
जताते हैं उस नाइंसाफी को, जो हुई
बताते हैं वो फैसले जो नहीं लिए
ठहर जाते तो शायद घायल कर देते...
कुछ पल बस गुज़र जाते हैं
सवाल पूछ कर, जवाब सुने बगैर
ज्यादा सोचने पर मजबूर नहीं करते
कुछ पल बस...
गुज़र जाते हैं...
किसी इन्साफ की दरकार नहीं करते
किसी फैसले पर मजबूर नहीं करते
कुछ पल यूँ ही बीत जाते हैं...
फिर भी वो पल
जिंदगी भर याद आते हैं.
जताते हैं उस नाइंसाफी को, जो हुई
बताते हैं वो फैसले जो नहीं लिए
ठहर जाते तो शायद घायल कर देते...
कुछ पल बस गुज़र जाते हैं
सवाल पूछ कर, जवाब सुने बगैर
ज्यादा सोचने पर मजबूर नहीं करते
कुछ पल बस...
गुज़र जाते हैं...
No comments:
Post a Comment