चलते चले जिन रास्तों पे
बिखरे फिरे जिन मोड़ों पे
आज उन राहों पे कोई
हमसफ़र दिखता नहीं।
कल ही की तो बात थी
सुबहा की गर्म चाय की
चुस्कियों में थे ठहाके
इक जोश था इक आग थी
आज हैं बस सर्द आहें
पहचान है, रिश्ता नहीं।
मैं सफ़र में था मुझे
कोई साथ है एहसास था
सरगोशियाँ बराबर रही
जो कुछ भी था वो ख़ास था
बादल अभी भी हैं वही
पर प्यार बरसता नहीं।
बिखरे फिरे जिन मोड़ों पे
आज उन राहों पे कोई
हमसफ़र दिखता नहीं।
कल ही की तो बात थी
सुबहा की गर्म चाय की
चुस्कियों में थे ठहाके
इक जोश था इक आग थी
आज हैं बस सर्द आहें
पहचान है, रिश्ता नहीं।
मैं सफ़र में था मुझे
कोई साथ है एहसास था
सरगोशियाँ बराबर रही
जो कुछ भी था वो ख़ास था
बादल अभी भी हैं वही
पर प्यार बरसता नहीं।
No comments:
Post a Comment